एडमिरल करमबीर सिंह ने नए नेवी चीफ का कार्यभार संभाला

Friday, Dec 05, 2025 | Last Update : 08:42 PM IST

एडमिरल करमबीर सिंह ने नए नेवी चीफ का कार्यभार संभाला

नौसेना के नए प्रमुख के रुप में करमबीर सिंह ने आज यानी शुक्रवार को पदभार संभाल लिया। मिलिटरी कोर्ट ने करमबीर सिंह को ३१ मई को नौसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने का आदेश दिया था।
May 31, 2019, 11:02 am ISTNationAazad Staff
karambir singh
  karambir singh

एडमिरल करमवीर सिंह ने नए नेवी प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। एडमिरल करमबीर सिंह Karambir Singh ने एडमिरल सुनील लांबा से पदभार संभाला है। नए नौसेना प्रमुख ने कहा कि मेरे पूर्ववर्तियों ने सुनिश्चित किया कि नौसेना के पास एक ठोस आधार है और नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं उनके प्रयासों को जारी रखूं और राष्ट्र को एक नौसेना प्रदान करूं जो मजबूत, विश्वसनीय और समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा चुनौती को पूरा करने के लिए तैयार हो।

सरकार ने थल सेना की तरह नौसेना में भी सीनियर के रहते जूनियर अफसर को प्रमुख बनाया है। वाइस एडमिरल सिंह से ६ महीने सीनियर वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने इसके खिलाफ आर्म्ड फोर्सेज ट्राइब्यूनल में अपील कर रखी है। २९ मई को ट्राइब्यूनल ने ही वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को प्रमुख बनने को लेकर तो हरी झंडी दिखा दी थी, लेकिन यह भी कहा था कि अंतिम फ़ैसला वाइस एडमिरल बिमल वर्मा की अर्ज़ी पर फ़ैसले के बाद ही होगा।

...

Featured Videos!