UPSC Results 2019: पिता ने घर बेच और माँ ने गहने गिरवी रख बेटे को बनाया IAS

Thursday, Apr 25, 2024 | Last Update : 07:40 AM IST

UPSC Results 2019: पिता ने घर बेच और माँ ने गहने गिरवी रख बेटे को बनाया IAS

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Results 2019) परीक्षा के परिणाम शुक्रवार घोषित किये गए। यूपीएससी ने एक बयान में बताया कि आयोग ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस आदि पदों पर नियुक्ति के लिए कुल ७५९ अभ्यर्थियों के नाम घोषित किये हैं जिनमें ५७७ पुरुष और १८२ महिलाएं हैं।
Apr 6, 2019, 2:49 pm ISTInspirational StoriesAazad Staff
UPSC
  UPSC

मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो और उसे पूरा करने का लगन हो तो हर मुश्किल भी आसान हो जाती है और इसे साबित कर दिखाया है मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले प्रदीप सिंह ने।  प्रदीप सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी की परीक्षा में ९३रैंक हासिल किया है। मात्र २२ साल की कम उम्र में प्रदीप ने ये सफलता हासिल की है। कठिन परिस्थितियों में पढ़ने वाले प्रदीप के पिता पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डालने का काम करते हैं।

प्रदीप की यूपीएससी की तैयारी के लिए पिता मनोज सिंह और घर के बाकी के सदस्यों ने उनके लिए कई त्याग किए। प्रदीप यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आना चाहता थे, लेकिन घर में इतने पैसे नहीं थे कि वे दिल्ली आ कर के महंगे कोचिंग की फीस दे सके। लेकिन उनके माता पिता ने अपनी गरीबी को दरकिनार करते हुए अपने बेटे की पढ़ाई के लिए अपना घर बेच दिया। अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रदीप दिल्ली आ गए। इस बीच रुकावटे भी कई आई जिसे पूरा करने के लिए उनकी मां को अपने गहने तक गिरवी रखने पड़े। प्रदीप बताते है कि उनका जीवन संघर्ष भरा रहा है। प्रदीप  २०१७ से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी में लगे हुए थे।

प्रदीप बताते है कि जब यूपीएससी की परीक्षा दे रहे थे उस वक्त उनकी मां की तबीयत खराब थी, लेकिन प्रदीप पर इस चीज का कोई असर नहीं हो इसके लिए पिता ने बेटे को मां की तबीयत के बारे में नहीं बताया।

प्रदीप ने इंदौर के आईआईपीएस से बीकॉम की पढ़ाई की है।  प्रदीप की इच्छा है कि वह आगे चलकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करें। इस बार के रिजल्ट में कुल ७५९ कैंडिडेट को यूपीएससी ने आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और अन्य ग्रुप ए और बी की सेवा के लिए चयनित किया है।

...

Featured Videos!