सावन के आखिरी सोमवार शिव की ऐसे करें उपासना

Saturday, Apr 27, 2024 | Last Update : 01:06 AM IST

सावन के आखिरी सोमवार शिव की ऐसे करें उपासना

आज है सावन का अंतिम सोमवार
Aug 20, 2018, 10:34 am ISTFestivalsAazad Staff
Lord Shiva
  Lord Shiva

सावन का महीना हर किसी के लिए फलदायी सिद्ध होता है। सावन के हर सोमवार भगवान शिव की पूजा की जाती है। शिव की उपासना के दौरान शिवलिंग की पूजा की जाती है। शिवलिंग पर जल, दूध, बेल पत्र आदि अर्पित किए जाते है। आज के दिन शिव पूजा का बड़ा महत्व है। ऐसी मान्यता है सावन के आखिरी सोमवार के दिन जल और दूध चढ़ाने से  भोलेनाथ प्रसन्‍न होते हैं और उनकी सारी मनोकामनायें पूर्ण होती है।

आज के दिन स्नान करने के बाद शिव मंदिर अवश्य जाएं। घर से नंगे पैर जाएं तथा घर से ही जल भरकर ले जाएं। मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें, भगवान को साष्टांग करें। खड़े होकर शिव मंत्र का 108 बार जाप करें। वहीं सायंकाल भगवान के मंत्रों का जाप करें, तथा उनकी आरती करें। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की उपासन करने से मनोवांछित फल मिलता है।

और ये भी पढ़े: इस सावन भगवान शिव को ऐसे करें खुश

सावन के अंतिम सोमवार पर संपूर्ण कामनाओं की सिद्धि के लिए ऐसे करें पूजन :
शिव जी को जल की धारा अर्पित करें।
जल अगर अपने घर से भरकर ले जाएं तो उत्तम होगा।
'नमः शिवाय' की 11 माला का जाप करें।

शीघ्र विवाह के लिए ऐसे करें पूजन :
शिव जी को सुगंध और जल अर्पित करें।
केवड़े की सुगंध न चढ़ाएं।
"ॐ पार्वतीपतये नमः" की 11 माला का जाप करें।

...

Related stories

Featured Videos!