अभिनेता मृणाल मुखर्जी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Saturday, Apr 27, 2024 | Last Update : 01:01 AM IST


अभिनेता मृणाल मुखर्जी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

दिग्गज अभिनेता मृणाल मुखर्जी का ७४ साल की उम्र में मंगलवार कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन पर बालीबुड समेत टॉलीवुड के कई सितारों ने श्रद्धांजलि दी है। मृणाल बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ एक अच्छे गायक भी थे।
May 8, 2019, 12:51 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Mrinal Mukherjee
  Mrinal Mukherjee

टीवी जगत और फिल्मी पर्दे के दिग्गज कलाकर मृणाल मुखर्जी (Mrinal Mukherjee) का मंगलवार सात मई को निधन हो गया। कोलकाता में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। वह काफी समय से कैंसर की बीमार से पीढ़ित थे। हाल ही में उन्हें जॉन्डिस और पेट से जुड़ी समस्या भी हो गई थी। जिसके बाद उन्हें कोलकता के एक अस्पताल में भरती करवाया गया लेकिन इस बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन बालीबुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया शोक व्यक्त किया है। जबकि कई मशहूर एक्टर्स और निर्देशकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

मृणाल मुखर्जी ने अरुंधती देव द्वारा निर्देशित फिल्म 'चुटी' से अपने करियर की शुरुआत की थी।  हालांकि, एक बाल कलाकार के रूप में उन्होंने सन १९५५ में आई फिल्म 'दुई बोन' में भी काम किया था।  मृणाल ने टॉलीवुड के अलावा बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने  गुलजार (Gulzar) की फिल्म ‘मौसम’ (mausam) में काम किया था। फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टीवी शोज में भी अभिनय किया था।

...

Featured Videos!