ग्रैमी विजेता रिकी बने यूनेस्को के काइंडनेस एम्बेसडर

Thursday, Apr 25, 2024 | Last Update : 05:37 PM IST

ग्रैमी विजेता रिकी बने यूनेस्को के काइंडनेस एम्बेसडर

दिल्ली में यूनिस्को एमजीआईईपी की वर्ल्ड यूथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है। इस समारोह में रिकी काइंडनेस एम्बेसडर होने के नाते लोगों को यहां ग्लोबली कैंपेन का संदेश देते नजर आएंगे।
Jul 26, 2019, 3:15 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Ricky kej
  Ricky kej

यूनेस्को महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन फॉर पीस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट (एमजीआईईपी) ने ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज को ग्लोबल एम्बेसडर फॉर काइंडनेस नामित किया है. अगले महीने दिल्ली में यूनिस्को एमजीआईईपी की वर्ल्ड यूथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है. काइंडनेस एम्बेसडर होने के नाते रिकी यहां ग्लोबली कैंपेन का संदेश देते नजर आएंगे.

काइंडनेस मेटर्स कॉन्सर्ट में रिकी अपनी वैश्विक संगीतकारों की टीम के साथ काइंडनेस मेटर्स एंथम को लाइव रिलीज करेंगे। वर्ल्ड यूथ कॉन्फ्रेंस दयालुता को लेकर महात्मा गांधी की १५०वीं जयंती मना रहा है।

रिकी केज ने कहा, “ग्लोबल एम्बेसडर फॉर काइंडनेस होने के नाते मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वैश्विक दयालुता के कृत्यों को उजागर करूं। खास तौर पर युवाओं में” सस्टेनेबल डेवलपमेंट के उद्देश्यों को लेकर होने वाला कैंपेन काइंडनेस मेटर्स वैश्विक रूप से २ अक्टूबर २०१८ को लॉन्च हुआ था। शांति और दयालुता की संस्कृति को बढ़ावा देना इसका उद्देश्य है।

...

Featured Videos!