ममता बनर्जी पर बनी बायोपिक पर विवाद, चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

Thursday, Mar 28, 2024 | Last Update : 08:01 PM IST


ममता बनर्जी पर बनी बायोपिक पर विवाद, चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

पीएम मोदी की बायोपिक पर बैन लगने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बन रही फिल्म को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है। भाजपा चुनावी माहौल में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग के पास पहुंच चुकी है।
Apr 17, 2019, 4:35 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Film
  Film

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बन रही फिल्म को लेकर विवाद शुरु हो गया है।भाजपा ने चुनाव आयोग को ममता की कथित बायोपिक के खिलाफ पत्र लिखा है। बंगाल में ‘बाघिनी’ नाम से फिल्म रिलीज़ हो रही है। भाजपा  का कहना है कि जब वह प्रधानमंत्री पर निशाना साध रही थीं तो अब चुप क्यों हैं। वहीं सीपीआई (एम) के नेताओं ने भी इस सिलसिले में चुनाव आयोग से मुलाकात कर फिल्म के ट्रेलर पर बैन लगाने को कहा है।

जानकारों की माने तो इस फिल्म में ममता बनर्जी के बचपन से लेकर उनके राजनीति में आने और फिर पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने के सफर को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में ममता बनर्जी का किरदार थियेटर एक्टर रुमा चक्रवर्ती ने निभाया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पर बनी फिल्म को चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान रिलीज करने से रोक दिया है। इस फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका अभिनेता विवेक ओबरॉय निभा रहे हैं।

...

Featured Videos!