इस फिल्म निर्देशक ने दिया था इन्हें जैकी नाम

Saturday, Apr 27, 2024 | Last Update : 02:45 AM IST


इस फिल्म निर्देशक ने दिया था इन्हें जैकी नाम

जैकी श्रॉफ हुए 62वां साल के। जैकी श्रॉफ अब तक 200 फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।
Feb 2, 2018, 1:25 pm ISTEntertainmentAazad Staff
jackie shroff
  jackie shroff

बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ का असली नाम जय किशन काकूभाई श्रॉफ है।  इनका का जन्म 1 फरवरी, 1957 को एक गुजराती परिवार में महाराष्ट्र के लातूर शहर के उदगीर जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम काकूभाई हीराभाई श्रॉफ और मां का नाम रीता श्रॉफ है। जय किशन काकूभाई श्रॉफ का नाम इतना लबा होने के कारण फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने उन्हें 'जैकी' नाम दिया था।  जो आज फिल्म इंट्स्ट्री में फेमस है।  जैकी भारत की 9 भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके है।

जैकी की पहली फिल्म स्वामी दादा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। जैकी श्रॉफ ने लगभग 200 फिल्मों में काम किया है। इनमें  ,स्वामी दादा’ राम लखन, ’'हीरो', ''अल्ला रक्खा', 'कर्मा', ''मैं तेरा दुश्मन', 'त्रिदेव', 'वर्दी', 'दूध का कर्ज', 'सौदागर', 'किंग अंकल', 'खलनायक', 'गर्दिश', 'त्रिमूर्ति', 'बॉर्डर', 'बंधन', 'रिफ्यूजी', 'मिशन कश्मीर', 'फर्ज', 'यादें', 'लज्जा', 'देवदास', 'सरकार 3', 'हलचल', 'क्योंकि', 'भूत अंकल', 'धूम 3', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'जज्बा', ''भागम-भाग' और 'डर्टी पॉलीटिक्स' जैसी बड़ी फिल्मों शामिल है।

जैकी को फिल्म 'परिंदा' के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला, तो वहीं फिल्म 'खलनायक' के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट को एक्टर के तौर पर नोमिनेशन मिला. 2007 में भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ठ योगदान के लिए जूरी अवार्ड भी मिला. इसके अलावा भी उन्हें की पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

...

Featured Videos!