महाशिवरात्रि शिवलिंग के अभिषेक का महत्व

Sarita Pant

Festivals

शिवलिंग की पूजा से जीवन बाधा रहित हो जाता है और सभी प्रकार के भय, चिंता व कष्‍टों से मुक्ति मिल जाती है। रुद्राभिषेक का अर्थ है भगवान रुद्र का अभिषेक अर्थात शिवलिंग पर रुद्र के मंत्रों के द्वारा अभिषेक करना।

शिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक का सबसे बड़ा महत्व होता है। कहते है कि शिवलिंग की पूजा व अभिषेक करने से मनुष्?य की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है और धन, संतान सुख, विद्या, ज्ञान, ऐश्?वर्य, सद्बुद्धि, दीर्घायु एवं अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है। हिंदू शास्त्रों के मुताबिक जिस स्?थान पर हमेशा शिवलिंग की उपासना व जल अभिषेक होता है, वह स्थान तीर्थ से कम नहीं होता।

ऐसी भी मान्यता है कि शिवरात्रि, प्रदोष और सावन के सोमवार को यदि रुद्राभिषेक करेंगे तो जीवन में चमत्कारिक बदलाव महसूस करेंगे। मान्यता के अनुसार शिवलिंग ऊर्जा का स्रोत है और इससे निकलने वाली सकारात्?मक ऊर्जा जीवन को खुशहाल बनाती है।

और ये भी पढ़े: महाशिवरात्रि व्रत विधि

शिवलिंग में मुख्?यत: तीन भाग होते हैं। सबसे निचला भाग सामान्?यत: हमें दिखाई न?हीं देता है। मध्?य भाग समतल रहता है और ऊपर का भाग गोलाकार होता है, जिसकी पूजा होती है।सबसे नीचे का भाग ब्रह्मा जी को, मध्?य भाग विष्?णु जी को और सबसे ऊपर का भाग शिव को प्रतीकात्?मक रूप से दर्शाता है। इस प्रकार शिवलिंग संपूर्ण ब्रह्मांण को समाहित किये हुये भगवान शिव की रचनात्मक और विनाशकारी शक्ति को दर्शाता है।

रुद्र भगवान शिव का ही प्रचंड रूप हैं। शिव जी को प्रसन्न करने का सबसे श्रेष्ठ तरीका है रुद्राभिषेक करना अथवा श्रेष्ठ ब्राह्मण विद्वानों के द्वारा कराना। वैसे भी भगवान शिव को जलधाराप्रिय माना जाता है क्योंकि वह अपनी जटा में गंगा को धारण किये हुए हैं।

और ये भी पढ़े : जाने क्यों मनाया जाता है महाशिवरात्रि का पर्व

बता दें कि तांबे के पात्र में जल से ही शिव जी का अभिषेक करना चाहिए। इस बात का ध्यान रहे कि तांबे के लोटे में से अभिषेक नहीं करना चाहिए क्यों कि तांबे के लोटे में दूध का संपर्क उसे विष बना देता है इसलिए तांबे के पात्र में दूध का अभिषेक वर्जित होता है।

शिवजी का ध्यान मंत्र

ध्यायेन्नित्यं महेशं रजत गिरिनिभं चारुचंद्रा वतंसम्,
रत्ना कल्पोज्ज्वल्लंग परशु मृगवरा भीति हस्तं प्रसन्नम्।।
पद्मासीनं समंतात स्तुतं मरगणैर व्याघ्र कृतिं वसानम्,
विश्वाध्यं विश्व बीजं निखिल भयहरं पंच वक्रं त्रिनेत्रम्।।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.