तुर्की के सरकारी टीवी चैनल का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी तुर्की में रविवार को एक ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हैं। तुर्की के स्?वास्?थ मंत्रालय का कहना है कि बुल्गारिया की सीमा से लगे कापिकुल शहर से यह ट्रेन इस्तांबुल जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते यह हादसा हुआ है।
बहरहाल इस दुर्घटना के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी तुर्की में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पटरियां उखड़ गईं है। इसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन में कुल 362 यात्री सवार थे। टेकिरडाग के गवर्नर मेहमेट सियालेन ने हादसे के पीछे खराब मौसम को जिम्मेदार बताया है।