ओला अगले 12 महीने में भारत में उतारेगी 10,000 वाहन

Saturday, May 18, 2024 | Last Update : 08:10 PM IST

ओला अगले 12 महीने में भारत में उतारेगी 10,000 वाहन

कंपनी की योजना अगले तीन साल में 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर उतारना है।
Apr 16, 2018, 3:23 pm ISTNationAazad Staff
Ola
  Ola

टैक्सी एग्रिगेटर ओला ने सोमवार को अपने इलेक्ट्रिक मिशन की घोषणा करते हुए कहा है कि अगले 12 महीने में 10 हजार इलेक्ट्रिक रिक्शा और ऑटो रिक्शा लॉन्च करेगी। कंपनी अपने ड्राइवर-पार्टनर, ऑटो कंपनियों, बैटरी कंपनियों और शहरी संस्थाओं के साथ मिलकर इस योजना में काम करेगी। उन्होंने कहा कि यायायात का सस्ता विकल्प लाने के लिए वह राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने के बारे में सोच रहे हैं।

ओला ने 26 मई 2017 को नागपुर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रोजेक्ट को लॉन्च किया था। नागपुर में इन इलेक्ट्रिक वीइकल्स को ऐप के जरिए भी बुक किया जा सकता है। चार्जिंग स्टेशंस को सिर्फ 200 वीइकल्स के लिए स्थापित किया गया है।

वहीं इस योजना के तहत एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ ही 2025 तक इनकी कीमतें पेट्रोल एवं डीजल वाहनों से भी कम हो सकती हैं। हालांकि कंपनी ने कहा कि वह इलैक्ट्रिक वाहनों की सेवा देश के 3 अन्य शहरों में भी शुरू करने वाली है। बाहरहाल कंपनी ने इन शहरों के नामों का खुलासा अभी तक नहीं किया है।

...

Featured Videos!