आईएनएक्स मीडिया मामला: चिदंबरम को जमानत या जेल, आज होगा फैसला !

Sunday, May 19, 2024 | Last Update : 10:45 PM IST


आईएनएक्स मीडिया मामला: चिदंबरम को जमानत या जेल, आज होगा फैसला !

सी.बी.आई (CBI) अदालत में आज पी चिदंबरम की पेशी होनी है। ३ दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।
Sep 3, 2019, 10:48 am ISTNationAazad Staff
P Chidambaram
  P Chidambaram

आई.एन.एक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार कांग्रेस नेता और देश के पूर्व गृह एवं वित्‍त मंत्री पी. चिदंबरम की सी.बी.आई (CBI) जमानत याचिका आज खत्म हो रही है। उनकी न्यायिक हिरासत को लेकर कोर्ट आज फैसला सुनाएगा जिसके तहत आज चिदंबरम को जेल भेजा जाएगा या जमानत दी जाएगी।

गौरतलब है कि चिदंबरम ने मामले में अंतरिम जमानत मांगी है। सुनवाई के लिए अदालत ने मंगलवार का दिन तय किया है। सोमवार को हुई सुनवाई के बाद उनकी सी.बी.आई (CBI) रिमांड भी एक दिन के लिए बढ़ा दी गई थी।

चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने अपील किया था कि वो जमानत के लिए निचली अदालत जा सकते हैं। उन्होंने कहा था कि अदालत अगर चाहे तो उन्हें हाउस अरेस्ट में भेज सकती है। वहीं दूसरी तरफ सी.बी.आई (CBI) ने चिदंबरम को किसी भी तरह की राहत देने का विरोध किया था। सी.बी.आई (CBI) ने चिदंबरम की हिरासत अवधि एक दिन के लिए बढ़ाए जाने की मांग की थी।

बता दें कि साल २००७ में पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी ने आई.एन.एक्स मीडिया नामक कंपनी बनाई थी। फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) ने इस कंपनी को ४.६२ करोड़ रुपये के विदेशी निवेश की मंजूरी दी थी, लेकिन कंपनी ने ३०५.३६ करोड़ रुपये के विदेशी निवेश हासिल किए थे।

...

Featured Videos!