भारत के दौरे पर कनाड़ा के पीएम, प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में किया पारंपरिक स्वागत

Tuesday, Apr 23, 2024 | Last Update : 02:23 PM IST


भारत के दौरे पर कनाड़ा के पीएम, प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में किया पारंपरिक स्वागत

कनाड़ा के पीएम ट्रूडो ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
Feb 23, 2018, 12:26 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में  पारंपरिक स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर ट्रूडो का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को भारत-कनाडा के बीच संबंधों को और मजूबत करने के दिशा में उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है. भारत और कनाडा के बीच कई एमओयू पर साइन हुए हैं। जिसमें खेल को भी शामिल किया गया है। बता दें कि कनाडाई पीएम ट्रूडो 7 दिन के भारत दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के कई शहरों का दौरा किया और ऐतिहासिक स्थलों की भव्यता का आनंद उठाया।

पीएम मोदी ने गुरुवार शाम जस्टिन ट्रूडो के स्वागत के बारे में ट्वीट करते हुए कहा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ शक्रवार को होने वाली मुलाकात और सभी क्षेत्रों में भारत और कनाडा के बीच संबंधों को और मजबूत करने के सिलसिले में होने वाली बातचीत को लेकर आशान्वित हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मै दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। ’

बता दें कि पीएम ट्रूडो का भारत दौरा काफी विवादों में है। गुरुवार को खालिस्तानी आतंकी के साथ कनाडा के पीएम की पत्नी की तस्वीर आने के बाद काफी बवाल हुआ था।

...

Featured Videos!